सलमान खान और शाहरुख खान बीते काफी समय से एक साथ फिल्म करते नहीं दिखे हैं. दोनों एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो तो करते हैं लेकिन फिल्म में बतौर हीरो साथ काम नहीं करते.
इसी बीच खबरें आई कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में अब जो खबर आ रही हैं उसे सुनकर इन दोनों सुपरस्टार्स के फैन मायूस हो जाएंगे.
दरअसल, डीएनए की रिपोर्ट में राजीव मसंद के एक कॉलम के हवाले से बताया गया है कि- मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी फेम डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के पास एक दो हीरो वाली फिल्म की शानदार स्क्रिप्ट है, जिसमें वो सलमान खान और शाहरुख खान को एक साथ लेना चाहते हैं लेकिन जब वो ये फिल्म शाहरुख के पास लेकर कर गए तो मायूस लौटे.
खबरें आई हैं कि शाहरुख खान के साथ राजकुमार हिरानी किसी और फिल्म की भी तैयारी कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं तैयार है इसलिए राजकुमार हिरानी ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट भी नहीं किया है.
बता दें कि साल 1995 में आई राकेश रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण-अर्जुन’ दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी देखने को मिली थी. इसके बाद शाहरुख़ और सलमान कभी ऑनस्क्रीन नहीं देखने को मिले.