कभी बॉयफ्रेंड को लेकर इन दो एक्ट्रेसेस में हुआ था झगड़ा, आज तक बनी है दुश्मन
Bollywood

कभी बॉयफ्रेंड को लेकर इन दो एक्ट्रेसेस में हुआ था झगड़ा, आज तक बनी है दुश्मन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर दिन कोई न कोई कॉन्ट्रोवर्सी और कोल्ड वॉर सामने आता ही रहता है। ऐसा ही एक मामला 90 के दशक में भी सामने आया था, जो आज तक बरकार है। ये बात मिस यूनिवर्स रहीं ऐश्वर्या राय और एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के बीच की है।

दरअसल दोनों एक्ट्रेस के बीच राजीव मूलचंदानी को लेकर बेहद जबरदस्त झगड़ा हुआ था। बताया जाता है कि राजीव मूलचंदानी 90 के दशक के सक्सेसफुल मॉडल्स में से एक थे। वहीं ऐश्वर्या राय और राजीव मूलचंदानी के बीच अफेयर था, जो दोनों के बीच उनकी मॉडलिंग शूट्स के दौरान शुरू हुआ था। हालांकि एक्ट्रेस ने आज तक इस बात को लेकर कभी हामी नहीं भरी। ये राजीव मूलचंदानी के साथ बात रही ऐश्वर्या राय के साथ अफेयर की।

अब बात करते हैं दूसरी टॉप एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ते बारे में। उन दिनों राजीव का नाम मनीषा कोइराला के साथ भी जुड़ रहा था। बताया जाता था कि मनीषा कोइराला उनके काफी करीब थीं और उन्होंने एक मैग्जीन के इंटरव्यू में कहा था कि राजीव मूलचंदानी ने ऐश्वर्या राय को छोड़कर उन्हें चुना है।

वहीं ऐश्वर्या राय ने इसका जवाब भी साल 1999 के शोटाइम मैग्जीन के इंटरव्यू में दिया था। ऐश्वर्या ने इंटरव्यू के दौरान कहा था कि साल 1994 में एक लीडिंग मैग्जीन ने ये खबर छापी थी कि राजीव मूलचंदानी ने मनीषा कोइराला के लिए मुझे छोड़ दिया था। मैंने उस समय राजीव को कॉल किया और पूछा कि ये सब क्या बकवास है।

मैंने राजीव को कहा कि मुझे अपनी लव स्टोरी का हिस्सा मत बनाओ। दो महीने बाद वो दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। मनीषा हर दूसरे महीने किसी अलग लड़के को डेट करती हैं। इतना ही नहीं ऐश्वर्या ने आगे ये भी कहा कि ब्रेकअप के बाद भी मनीषा के कई अफेयर्स रहे हैं।

ऐश्वर्या आगे कहा थै कि इस घटना को चार साल हो गए हैं, लेकिन अभी भी जब मीडिया कहती है कि किसी ने मेरा नाम लिया तो मुझे मनीषा की याद आती है। मनीषा 4 साल बाद भी इस बारे में बात करती हैं। इसके अलावा ऐश्वर्या ने ये भी कहा था कि मैं इस बकवास से आगे हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X