ऋतिक रोशन की बहन पश्मिना बॉलीवुड में करने जा रही डेब्यू
Celeb Fashion Celebrities

ऋतिक रोशन की बहन पश्मिना बॉलीवुड में करने जा रही डेब्यू

हिंदी सिनेमा में रोशन परिवार का बहुत लम्बा योगदान है। अब रोशन परिवार का एक और सदस्य बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की चचेरी बहन पश्मिना बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

पश्मिना म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन की बेटी हैं, जो कि ऋतिक के चाचा हैं। राजेश ख़ुद सफल संगीतकार रहे हैं और राकेश रोशन के साथ कई फ़िल्मों में यादगार संगीत दिया है। ख़ुद ऋतिक रोशन ने पश्मिना को सोशल मीडिया में इंट्रोड्यूस कराया।

ऋतिक लिखते हैं, “तुम पर बेहद गर्व है पश्मिना। तुम एक बेहद ही खास इंसान हो और तुममें असाधारण प्रतिभा है। तुम अपने व्यक्तित्व और गर्मजोशी भरे व्यवहार से जहां भी जाती हो, उस जगह को रोशन कर देती हो। कभी-कभार मुझे आश्चर्य होता है कि तुम्हारे अंदर यह मैजिक आया कहां से, लेकिन अधिकतर समय मैं ईश्वर का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने तुम्हें हमारे परिवार में शामिल किया।”

ऋतिक ने पश्मिना की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर कीं है। पश्मिना के पास रंगमंच पर काम करने का अनुभव रहा है। वह ‘द जेफ गोल्डबर्ग द्वारा द एम्पोर्टन्स ऑफ बीइंग अर्नेस्ट’ के प्रोडक्शन में भी काम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X