TikTok पर ‘करिश्मा’ नहीं ‘कुदरत का करिश्मा’ ने जमाया कब्जा
Trending Videos Videos

TikTok पर ‘करिश्मा’ नहीं ‘कुदरत का करिश्मा’ ने जमाया कब्जा

हालिया कुछ महीनों में बहुत कुछ बदलाव आया है वहीं अब ज़िन्दगी धीरे धीरे पटरी पर वापस आना शुरू हो रही है. जी हां! बीते कुछ दिनों से टिकटोक काफी चर्चा में है. पहले TikTok vs Youtube और फिर #बांटिकटोक.

यहाँ तक की कई सेलिब्रिटीज ने भी टिकटॉक के कॉन्टेंट को लेकर देश में टिकटॉक बैन करने की मांग की. इंडिया में टिकटॉक बैन की मांग और टिकटॉक सेलिब्रिटीज के हमशक्ल्स को लेकर भी काफी चर्चा में रहता है.

https://www.instagram.com/p/CAurqsMjtqa/?utm_source=ig_web_copy_link

इन दिनों करीना कपूर की बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की हमशक्ल टिकटॉक पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. टिकटॉक पर करिश्मा कपूर की तरह दिखने वाली वायरल हो रही इस लड़की का नाम हिना है, जो हूबहू करिश्मा कपूर की तरह दिखती है. हिना टिकटॉक पर अक्सर करिश्मा कपूर के डायलॉग्स पर वीडियोज बनाती रहती हैं.

अभी तक टिकटॉक पर अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, सुनील शेट्टी, श्रीदेवी और करीना कपूर जैसे कई स्टार्स के हमशक्ल दिखाई दे चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/B_HtLnDp6xw/?utm_source=ig_web_copy_link

असली करिश्मा कपूर की बात करें तो लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद करिश्मा कपूर हाल ही में करिश्मा कपूर मेंटलहुड नाम की वेब सीरीज में नजर आई थीं. मेंटलहुड की कहानी मांओं से जुड़ी हुई है. जिसमें यह बताने की कोशिश की गई थी कि, किस तरह से माएं बच्चों को संभालने से लेकर घर-ऑफिस और बाहर हर जगह की जिम्मेदारियों का भार उठाती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X