कई फिल्मी सितारे ऐसे हैं जिन्होंने खुद तो सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया लेकिन जब बात उनकी बेटियों की आई तो फ़िल्मी दुनिया उन्हें खटकने लगी। यही वजह है की ये नहीं चाहते थे कि उनकी बेटियां फिल्मी दुनिया में आएं। हालांकि इस कोशिश में कुछ स्टार्स सफल हुए तो वही कुछ स्टार्स की अपनी बेटियों और पत्नियों के आगे एक नहीं चली और बॉलीवुड में अपनी जगह पा ली।
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने एक्टिंग नहीं बल्कि मॉडलिंग और जर्नलिज्म को चुना। इसके बाद वह फैशन डिज़ाइनर और राइटर भी बनी, लेकिन मम्मी-पापा दोनों के स्टार होने के बावजूद वह एक्टिंग की लाइन में नहीं आई। कथित तौर पर उनके पिता हुआ बच्चन ही नहीं चाहते थे उनकी बेटी एक्टिंग में आये।
रणधीर कपूर
कपूर खानदान में बेटियों के लिए फिल्मों में आने के लिए मनाही थी। करिश्मा कपूर ने ये परम्परा तोड़ी थी। कहा जाता है कि इसके लिए रणधीर कपूर और उनकी पत्नी बबिता के बीच काफी विवाद भी हुआ था। इस बात को खुद करीना कपूर भी याद कर अपनी बहन की दाद दे चुकी है कि कैसे उनकी बहन के चलते ये परम्परा टूट सकी थी।
सैफ अली खान
सारा अली के बॉलीवुड डेब्यू के वक़्त एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने कहा था, ‘सारा अपने लिए फिल्मों को क्यों चुन रही है ? देखिये वह कहाँ पढ़ती है, इतनी पढाई के बाद वह क्यों न्यूयोर्क में रहकर कुछ कर नहीं लेती, बजाय की फिल्में।’ हालांकि सैफ का यह कमेंट अमृता सिंह को पसंद नहीं आया और बाद में सैफ ने कहा था कि वह अपनी बेटी को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं।
आमिर खान
आमिर खान के बेटी इरा खान को लेकर भी काफी चर्चाएं रही हैं कि वो सिल्वर स्क्रीन पर नज़र आ सकती है। इरा के बॉलीवुड डेब्यू पर आमिर ने कहा है कि ये उनके बच्चों का फैसला है। उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी इरा खान की दिलचस्पी निर्देशन में ज्यादा है। अब उनके पापा ही नहीं चाहते कि वो हीरोइन बनें।
शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी से लेकर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया ने हीरोइन बनकर करियर शुरु किया।