साल 2000 में ऋतिक रौशन फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से अपना डेब्यू किया था और अपने पहले ही ब्रेक से रातोरात सुपरस्टार बन गए थे। इतना ही नहीं उनके लुक्स को देखकर कई लोगों का कहना था कि उन्हें हॉलिवुड में ट्राई करना चाहिए। जो की फाइनली यह बात सच हो रही है।
दरअसल रितिक रोशन हॉलिवुड में अपना टैलंट दिखाने जा रहे हैं। मीडिया डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, रितिक को हॉलिवुड टैलंट एजेंसी The Gersh Agency वेस्ट ने ये ऑफर दिया है जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है की ऋतिक रौशन अब जल्द ही हॉलिवुड में नज़र आयगें।
नवभारत टाइम्स में छपे खबर में रितिक के हॉलिवुड जाने की बात पर उनकी मैनेजर अमृता सेन बताती हैं, रितिक हमेशा लिमिट्स को तोड़ने वाले रहे हैं। 20 साल से वह इंडियन सिनेमा में नए जॉनर्स, नए नरेटिव कॉन्सेप्ट्स और बेहतरीन स्टोरीटेलिंग देने में मदद करते रहे हैं। Gersh के साथ पार्टनरशिप के साथ रितिक के ऐंबिशियस विजन को पूरी दुनिया तक ले जाया जा सकेगा।
Gersh Agency हॉलिवुड की सबसे पुरानी टैलंट फर्म्स में से एक है। अब यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि हॉलिवुड रितिक के स्वैग और उनके ऐक्टिंग टैलंट को किस तरह से पेश करता है।