अपने जमाने के फेमस टेनिस प्लेयरर्स लिएंडर पेस (Leander Paes) और महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) की जोड़ी को कौन नहीं जानता है। एक समय था जब दोनों के ब्रेमांस के खूब चर्चे हुआ करते थे, पर फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दो दिग्गजों के इस तरह अलगाव की वजह क्या थी, वो अब पर्दे पर देखने को मिलेगी। जी हां, इन दोनों दिग्गज प्लेयर्स के इस ब्रोमांस से लेकर ब्रेकअप तक की कहानी को फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर और उनके पति नितेश तिवारी एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज BreakPoint लेकर आ रहे हैं।
बता दें कि ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 (Zee5) पर जल्द ही ब्रेकपॉइंट (BreakPoint) का प्रीमियर होने वाला है। इस सीरीज में लिएंडर पेस (Leander Paes) और महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) की उपलब्धियों के साथ ही साथ उनका सफर भी दिखाया जाएगा। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज होगी, जिसमें इन दोनों को एक मशहूर और सफल युगल टीम के रूप में दिखाया जाने वाला है। खासकर इस सीरीज में इन दोनों की जोड़ी में आया ब्रेकपॉइंट दिखाया जाएगा। गौरतलब है कि इन दोनों के अलगाव के बारे में उस समय तरह-तरह की बातें सामने आई थीं, पर अब तक किसी को पता नहीं आखिर असल माजरा क्या थ।
लिएंडर पेस (Leander Paes) और महेश भूपति (Mahesh Bhupathi) की टेनिस डबल जोड़ी एक जमाने में इंडियन सुपरहिट जोड़ी थी। इन दोनों के ब्रोमेंस के चर्चे दुनियाभर में प्रचलित थे। पेस और भूपति भारत के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी में से एक हैं। इन दोनों ने कई युवा ओं को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किया है। लिएंडर और महेश साल 1999 में फोर ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे। ऐसा कारनामा साल 1952 के बाद पहली बार इन दोनों ने ही कर दिखाया था, हालांकि फिर इन दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए। बहरहाल, अब दर्शकों के लिए वाकई इसमें एक्साइटमेंट रहेगा यह देखना कि दोनों स्टार के बीच क्या हुआ था।