Digital Review: ‘Bamfaad’ का नहीं चला दर्शकों पर कोई जादू
Box Office Feature & Reviews

Digital Review: ‘Bamfaad’ का नहीं चला दर्शकों पर कोई जादू

फिल्म ‘बमफाड़’ में राजन चंदेल ने निर्देशक के रूप में डेब्यू किया है। इस फिल्म में परेश रावल के बेटे आदित्य रावल ने डिजिटल डेब्यू किया है। वहीं, साउथ फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की एक्ट्रेस शालिनी पांडे भी हैं। दरअसल ये कहानी ऐसी जिसे आप आसानी से सारा मंज़र समझ सकते हैं।

दरअसल ये कहानी है नाटे उर्फ नासिर जमाल (आदित्य रावल) की, जो काफी गुस्सैल किस्म के व्यक्ति होते हैं। नाटे, एक पॉलिटीशियन (शाहिद जमाल) के बेटे होते हैं, जिन्हें नीलम (शालिनी पांडे) को एक नजर में प्यार हो जाता है।

नीलम अपने आप में एक ‘बमफाड़’ लड़की होती है। लेकिन, उसका पास्ट एक लोकल गुंड़े जिगर फरीदी (विजय वर्मा) से जुड़ा होता है। इनका बोलबाला हर तरफ होता है। लोग जिगर से खौफ खाते हैं।

नीलम कौन है, कहां से आई है और इलाहाबाद में यूं अकेली क्यों रहती है, नाटे नहीं जनते। वह अपने सच को नासिर से छुपाती हैं और जब उनका भेद खुलता है तो शुरू होती है एक ऐसी कहानी, जिसे दर्शकों को अपने साथ बांधकर रखना था लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं।

इस फिल्म में अगर आदित्य रावल की बात करें तो पहली बार लीड रोल में अच्छी एक्टिंग की है। लेकिन इस फिल्म में उनका टैलेंट कुछ खास उभरकर सामने नहीं आया। वहीं, जतिन सरना और विजय वर्मा की एक्टिंग काबिले-तारीफ दिखाई दी। दोनों ने अपने किरदार बखूबी निभाए और दर्शकों को इंप्रेस भी किया।

https://www.youtube.com/watch?v=x9CzdAcrcaw&feature=emb_title
X