कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस महामारी से मरने वालों की संख्या पूरी दुनिया में बढती जा रही है। थैंक गाॅड कि हमारे देश में अभी भी स्थिति नियंत्रण में है और यह सिर्फ और सिर्फ सरकार, प्रशासन और आमलोगों के सपोर्ट से संभव हो पाया है। सबसे महत्वपूर्ण फैक्ट हैं हमारे कोरोना वाॅरियर्स (Corona Warriors), इन्हीं की बदौलत हम अब तक सेफ हैं।
इन कोरोना वाॅरियर्स को सपोर्ट करने के लिए पूरा देश एक हो गया है। अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा शुरू किए गए दिल से थैंक यू कैम्पेन (Dil Se Thank You) में बाॅलीवुड, टीवी व भोजपुरी कलाकारों के साथ आमलोग भी शामिल हो गए हैं। अभिनेत्री श्वेता खंडूरी (Shweta Khanduri) ने अपने इंस्टाग्राम पर हैशटैग दिल से थैंक यू के साथ फोटो शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना को लेकर देशभर में एक युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इस युद्ध में आमलोग जहां अपने घरों में बंद होकर अपना योगदान दे रहे हैं, वहीं पुलिस, निगम कर्मचारी, डॉक्टर, नर्सेज, आवश्यक वस्तुओं के सप्लायर घरों में बंद लोगों की हिफाजत के लिए अपनी जान व सेहत जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों को सलाम करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है।
अभिनेता राहुल तलवानी, फरमान हैदर तथा कास्टिंग डायरेक्टर संजय शुक्ला ने भी अपने सोशल एकाउंट पर अपनी अपनी फोटो शेयर करते हुए देश के इन वीर जाबांजों को दिल से थैंक यू बोला है। इनलोगों का कहना है कि अभी पूरी दुनिया को जो स्थिति बनी हुई है, उसमें भारत के लोग बहुत हद तक सही स्थिति में हैं। ऐसे में हमसब का यही कर्तव्य बनता है कि इन कोरोना वाॅरियर्स के लिए दिल से थैंक यू बोलें। वे लोग अपनी जान की चिंता किए बगैर हमारी रक्षा कर रहे हैं, इसके लिए थैंक यू बहुत कम है।