सुशांत केस की क्लोजर रिपोर्ट ख़बरों को लेकर CBI ने जारी किया बयान
News NewsAbtak

सुशांत केस की क्लोजर रिपोर्ट ख़बरों को लेकर CBI ने जारी किया बयान

सीबीआई ने गुरुवार को सुशांत सिंह राजपूत मामले में बयान जारी किया है। सीबीआई ने यह बयान उन रिपोर्ट्स के बाद जारी किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और वह मामले की तह तक पहुंच चुकी है।

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है और उसे इस मामले में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं मिली है। और, यह भी कि सीबीआई जल्द ही कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करेगी। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौर ने इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में जांच के बारे में बताई।

डॉ. सुधीर गुप्ता की लीडरशिप वाली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट की दोबारा जांच की थी। डॉ. सुधीर गुप्ता ने जांच रिपोर्ट सबमिट करते हुए कहा था- “सुशांत की मौत आत्महत्या का मामला है। मर्डर पूरी तरह से खारिज हो गया।”

वहीं पूरे 1 महीने जेल में गुजारने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कुछ दिन पहले जमानत दी है। हालांकि इससे पहले सुशांत की फैमिली के वकील विकास सिंह ने भी एम्स की इन रिपोर्ट्स पर सवाल उठाया था। विकास सिंह का कहना था कि डॉ. सुधीर गुप्ता ने सुशांत की बॉडी की फोटो देखकर पहले यह कहा था कि यह 200 प्रतिशत मर्डर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X