सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने एक चैनल के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. उन्होंने सुशांत केस में गलत तरीके से उनका नाम लेने और केस में उन्हें मास्टरमाइंड बताने के आरोप में एक चैनल और चैनल के एडिटर इन चीफ को लीग नोटिस भेजने के साथ उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए चैनल से 200 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.
संदीप सिंह ने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस बात की जानकारी शेयर की है. सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त और प्रोड्यूसर संदीप सिंह (Sandip Ssingh) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये पेबैक टाइम है.
इस नोटिस में संदीप सिंह के खिलाफ दिखाई गई या लिखी गई गलत खबरों के वीडियो, फुटेज और आर्टिकल हटाने और लिखित या फिर वीडियो जारी कर माफी मांगने की भी बात कही गई है.
संदीप सिंह के वकील की तरफ से जारी इस नोटिस में लिखा गया है कि वह बॉलिवुड के फेमस प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मंशा को लेकर गलत खबरें दिखाई गईं, जबकि उन्हें पता था कि सुशांत और वह अपने स्ट्रगलिंग टाइम से ही अच्छे दोस्त थे.
