सुशात के मामले में एक और नया बयान जुड़ गया है, दरअसल मुंबई पुलिस ने जिस चाभिवाले का बयान दर्ज किया है उसने अपने बयान में कहा कि चाबीवाले को कमरे में जाने ही नही दिया गया था। इस चाबीवाले को सिद्धार्थ पीठानी ने बुलाया था।
उस ने अपने बयान में कहा है कि चाबीवाले ने जैसे ही कमरे का दरवाजा अनलॉक किया वैसे ही उन्हें नीचे भेज दिया गया। सिद्धार्थ और दीपेश सावंत घर के अंदर गए। मुम्बई पुलिस की माने तो उनके पास दर्ज बयान में सिद्धार्थ पीठानी और दीपेश सावंत ने बताया कि सुशांत की डेडबॉडी पंखे से लटकी हुई थी।
वहीँ दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने बयान में बताया था कि सुशांत की बहन मीतू को फोनकर जानकारी दी और मीतू ने उनसे कहा कि सुशान्त की डेडबॉडी नीचे उतार लो। और चेक करो कि उसकी साँसे चल रही है कि नहीं। जिसके बाद सिद्धार्थ और दिपेश सावंत ने सुशांत की डेडबॉडी नीचे उतारी थी और जाँच कर रहे थे कि सुशांत की सासे चल रही है या नहीं।
इतना ही नहीं इस मामले में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्टर के पिता के वकील ने सिद्धार्थ पिठानी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वकील विकास सिंह ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ को ‘बुद्धिमान अपराधी’ करार दिया है। इसके साथ ही, उसकी भूमिका को संदिग्ध बताया है।
बता दें पिता केके सिंह के वकील विकास ने कहा, ‘सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध हैं। वह बहुत ‘बुद्धिमान अपराधी’ है। उसने क्या किया कि जब तक परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई थी, तब तक वह उनसे नियमित रूप से बातचीत कर रहा था। वहीं, उनकी मदद भी कर रहा था। लेकिन, जैसे ही एफआईआर दर्ज हुई, उसने रिया चक्रवर्ती की मदद करनी शुरू कर दी।’