https://youtu.be/yoYhlXYzapg
दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, जिसके रोल में नजर आ रही हैं दीपिका. यह फिल्म दीपिका की शानदार ऐक्ट में से एक साबित होनेवाली है. ट्रेलर की शुरुआत होती है निर्भया केस की भारी भीड़ के आक्रोश से और फिर शुरू होती है एसिड अटैक सर्वाइवर मालती की कहानी.