सोनी सब टीवी के भाखरवड़ी में गायत्री का किरदार निभा रहीं अक्षिता मुदगल कहती हैं कि बाल दिवस की सबसे अच्छी बात मुझे यह लगती है कि मां-पापा इस दिन कुछ ज्यादा ही छूट दे देते हैं, ताकि हमलोग जी भर के शौतानी करें. हालांकि अब हमलोग बड़े हो गए हैं और उस तरह की शैतानी नहीं करते, फिर भी इस दिवस पर एक अलग तरह की अनुभूति जरूर होती है. अक्षिता कहती हैं कि मैं बाल दिवस पर कोई न कोई अनाथालय जरूर जाती हूं. वहां जाकर वहां के बच्चों के साथ उस दिन अगर कुछ देर भी बिता लूं तो दिल खुश हो जाता है. मुझे इस बार भी बाल दिवस का बेसब्री से इंतजार है.
सोनी सब टीवी पर प्रसारित हो रहे शोज बालवीर रिटर्न्स में बालवीर का किरदार निभा रहे देव जोशी बाल दिवस को लेकर काफी रोमांचित हैं. वे कहते हैं कि मेरे रोमांच का एक कारण यह भी है कि मेरा जन्मदिन इसी महीने है, इसलिए मुझे इस महीने दो-दो उपहार मिलते हैं. मेरे मम्मी-पापा हर बार बाल दिवस पर कुछ न कुछ उपहार देकर मुझे जरूर चैंका देते हैं. बालवीर का कहना है कि हालांकि अब मैं बच्चा हो चुका हूं, फिर भी इस दिवस पर बचपन में बिताई यादें अब भी हूबहू याद हैं.
वहीं, बालवीर रिटर्न्स में विवान का रोल कर रहे वंश सयानी कहते हैं कि बाल दिवस के दिन हर बार मेरे माता-पिता हमलोगों को कहीं घुमाने ले जाते हैं. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. यह दिन सही भी मस्ती भरा होता है, उस दिन पूरी तरह से छुट्टी के मूड में रहते हैं हमलोग.
तेरा क्या होगा आलिया में रोहन बने अथर्व शर्मा का कहना है कि बाल दिवस पर घर में एक माहौल जैसा रहता है. उस दिन हमारी पसंद का खाना बनता है और हमारी खूब खातिरदारी की जाती है. मुझे कई तरह के उपहार भी दिए जाते हैं. उस दिन पढाई नहीं, सिर्फ और सिर्फ मस्ती करते हैं.
Celeb Speaks
Television
अब भी बाल दिवस पर बच्चे बन जाते हैं हमलोग
- by filmynism
- November 13, 2019
- 0 Comments
- 225 Views