देश में कोरोना महामारी के चलते शोज और फिल्म की शूटिंग बंद है. अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बेहाल पड़ी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जान फूंकने का काम किया है. उन्होंने संकेत दिए हैं कि जल्द शोज और फिल्मों की शूटिंग शुरू की जा सकती है.
सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की थी. उस कॉन्फ्रेंसिंग के बाद सीएम ऑफिस की तरफ से कुछ अहम जानकारियां दी गई हैं.
सीएम उद्धव ठाकरे ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक एक्शन प्लान बनाने को कहा है. ट्वीट में लिखा है- अगर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए शूटिंग शुरू करने और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए कोई भी एक्शन प्लान लाया जाएगा तो राज्य सरकार उस पर विचार करेगी.
बता दें कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिनेमा एमप्लॉइज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा था. चिट्ठी में लिखा था- अगर अब पोस्ट प्रोडक्शन काम की मंजूरी मिल जाती है तो कम लोगों के सहयोग से ही स्टूडियो में काम को अंजाम दिया जा सकता है. ऐसा होने से लॉकडाउन के बाद तुरंत फिल्मों को रिलीज किया जा सकता है.