सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनको लेकर कई तरह की ख़बरें आ रही है. उन्ही ख़बरों में एक ये दावा किया जा रहा कि सुशांत सिंह बाइपोलर थें. जिसके बाद उनकी आखिरी कोस्टार संजना सांघी का बयान सामने आया है.
हालांकि इस मामले में संजना सांघी ने बताया कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि सुशांत का दिमाग कहीं और है या फिर वो खोए हुए हैं. सुशांत सेट पर अपने काम को लेकर हमेशा सजग रहते थे और उनकी मदद भी करते थे.
संजना ने बताया, ”मैं सुशांत से पहली बार फिल्म ‘दिल बेचारा’ के सेट पर ही मिली थी, मैंने जब सुशांत के साथ काम किया, तब ही उन्हें जाना. इसलिए मेरे लिए ये कह पाना बहुत मुश्किल है कि 2015 या 2016 में और फिल्म की शूटिंग दौरान वाले सुशांत में क्या फर्क था.”
संजना ने आगे कहा, ”मैं कोई साइकोलॉजिस्ट नहीं हूं. काश मैं ये जान पाती कि कोई डिप्रेशन से गुजर रहा है या फिर बाइपोलर डिसऑडर से गुजर रहा है.”