सोशल मीडिया पर चल रहा तापसी और कंगना के बीच कैट फाइट
Bollywood Gossip Masala

सोशल मीडिया पर चल रहा तापसी और कंगना के बीच कैट फाइट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और तापसी पन्नू के बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर कैट फाइट इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में है. अब इस ताज़ा मामले में तापसी पन्नू ने पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें कंगना खुद स्टार किड्स (Star Kids) का समर्थन करती दिखाई दे रही हैं.

सोशल मीडिया बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक पुराना वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘ओ.. सारा कसूर ये कोटा सिस्टम का है. चलो इसे समझना थोड़ा आसान है. हो गया सॉल्व, सिंपल. अब सब अच्छा है हमारी टैरेटरी में और उनकी टैरेटरी मतलब जिसकी भी है आप समझ जाओ यार.’

इस वीडियो में कंगना महेश भट्ट की प्रशंसा कर रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, ‘अरे! तो अब फाइनल क्या है? मैटर करता है कि आप इनसाइडर हैं या नहीं. यार, ये सब कुछ बहुत कन्फूजिंग होता जा रहा है. मैं साइन आउट करने जा रही हूं कि इससे पहले मैं भूल जाऊं कि मेरा स्टैंड क्या है.’

तापसी ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए बोला था, ‘मैं अपने बदले के लिए किसी की मृत्यु का लाभ नहीं उठा सकती. उन्होंने कहा, ‘ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं आवाज उठाने से डरती हूं’. मैं इस इंडस्ट्री का मजाक नहीं बना सकती जिसने हमें पहचान दिलाई’. तापसी ने बताया कि जब पति, पत्नी व वो में उन्हें रिप्लेस किया गया था तो उन्होंने इस बारे में बात की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X