COVID-19 ने किया पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ठप, लगने वाला है करोड़ो का झटका
Bollywood

COVID-19 ने किया पूरी फिल्म इंडस्ट्री को ठप, लगने वाला है करोड़ो का झटका

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत में ही कई राज्यों में सबसे पहले सिनेमाघरों को बंद करा दिया गया. जिससे बॉलीवुड को काफी तगड़ा नुक्सान का सामना करना पड़ रहा है. इसका सबसे पहला शिकार हुई है इरफान खान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’. एहतियात के तौर पर बॉलीवुड ने भी अपनी तरफ से शूटिंग को रोक दिया है जिससे बॉलीवुड पर इसका बहुत गहरा असर देखने लगा है.

ज़ी न्यूज़ वेबसाइट पर छपी कोमल नाहटा के रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमा हॉल्स बंद होने की वजह से बॉक्स ऑफिस बिलकुल जीरो हो गया है. आने वाले दिनों में रिलीज और भी अपसेट होंगी, क्योंकि मूवी बहुत है और फ्राइडे कम. बॉलीवुड पर कोरोना इफेक्ट के चलते इंडस्ट्री को तकरीबन साढे 700 से 800 करोड़ का नुकसान हुआ है.

कुछ ही महीनो में ईद होने वाली है, हर ईद पर सलमान की फिल्म रिलीज होना लाज़मी है ऐसे में सलमान की फिल्म ‘राधे’ का शूट बाकी है, तो 22 तारीख को ईद पर रिलीज होने पर भी सवाल बना हुआ है.

ख़बरों की माने तो ये पहली बार हुआ है जब फिल्म मेकिंग से लेकर शूटिंग, प्रोमोशन सब को रोक दिया गया है. ऐसे में बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री को बहुत तगड़ा नुक्सान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X