पद्मिनी कोल्हापुरी के उस न्यूड सीन को देखने के लिए ब्लैक में बिके थे टिकट
Bollywood

पद्मिनी कोल्हापुरी के उस न्यूड सीन को देखने के लिए ब्लैक में बिके थे टिकट

बॉलीवुड एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरी (Padmini Kolhapure) एक लंबे गैप के बाद बॉलीवुड में वापसी कीं. पद्मिनी ने लगभग छह साल पहले अंतिम बार शाहिद कपूर की फिल्म ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ में काम किया था. हाल ही में वह संजय दत्त (Sanjay Dutt), अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर ‘पानीपत (Panipat)’ में नजर आईं, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ करिश्मा करने में कामयाब नहीं हो पाई.

बॉलीवुड की अदाकारा पद्मिनी ने बचपन में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. पद्मिनी ने महज 15 साल की उम्र में 1980 में आई फिल्म ‘गहराई’ फिल्म की थी. इस फिल्म में उनका एक न्यूड सीन था. वैसे उस दौर में ऐसे सीन को करना ही बहुत बड़ी बात रही थी.

इस फिल्म में पद्मिनी पर किसी प्रेत आत्मा का साया पड़ जाता है. उस आत्मा को शरीर से निकालने के लिए तांत्रिक की भूमिका निभा रहे अमरीश पुरी बाल कलाकार पद्मिनी के पूरे कपड़े उतरवा देतें है और उसकी निर्वस्त्र पूजा करते हैं. बाद ही अगली फिल्म ‘इंसाफ का तराजू’ से फिल्म जगत में हंगामा मचा दिया था.

इस फिल्म के एक सीन में बाल कलाकार पद्मिनी को अपने सारे कपड़े एक के बाद एक उतारने पड़ते हैं. इस बात के लिए फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहें राज बब्बर उन्हें जबरन धमकाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीन को देखने के लिए फिल्म के टिकट ब्लैक में जबरदस्त बिकी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X