अभी हाल ही में बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की बहु-प्रतीक्षित फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) का मोशन पोस्टर जारी किया गया था. अब वहीँ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) के जन्मदिन पर इस फिल्म का पहला लुक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज किया गया है.
दरअसल राम चरण ने हाल ही में सोशल मीडिया डेब्यू किया था. और अब उनके जन्मदिन के अवसर को चिह्नित करते हुए आरआरआर के निर्माताओं ने एक स्पेशल वीडियो का अनावरण किया है जिसमें अभिनेता के पहले लुक को दर्शकों के सामने पेश किया गया है.
फिल्म 2020 की सबसे अवेटेड रिलीज में से एक है और इसमें फिल्म उद्योग के सबसे बड़े सितारों की कलाकारों इस फिल्म में शामिल हैं. फिल्म का अधिकांश हिस्सा पहले ही शूट किया जा चुका है और प्रशंसकों को बाहुबली के निर्देशक एस.एस. राजामौली की आरआरआर की रिलीज का इंतजार है.
फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अजय देवगन (Ajay Devgn) भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म तेलुगू स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की जिंदगी पर आधारित है. 450 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म 8 जनवरी, 2021 को आने वाली है.