कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस की चपेट में देश…
News NewsAbtak

कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक वायरस की चपेट में देश…

दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. इस कानून को लेकर कल दिल्ली के मौजपुर, भजनपुरा, जाफराबाद, चांदबाग और गोकुलपुरी जैसे क्षेत्रों में कानून के समर्थक और विरोधी गुटों में हिंसक झड़प हुई है.

दिल्ली में मौजूदा हालात को देखते हुए मशहूर लेखक चेतन भगत (Chetan Bhagat) ने ट्वीट किया है. चेतन भगत ने मौजूदा हालात को लेकर तंज कसा है. अपने ट्वीट में लिखा, ‘दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है और अब तक इससे बचने वाले भाग्यशाली भारतीय आपस में ही लड़ने में व्यस्त हैं.’

बता दें कि चेतन भगत ने अपने ट्वीट के जरिए दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ और इसके समर्थन में खड़े लोगों की तकरार पर निशाना साधा है. चेतन भगत के अलावा दिल्ली में हुई हिंसा पर अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा, हंसल मेहता और कई कलाकार लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रहे हैं. इन कलाकारों ने इस मुद्दे पर कई ट्वीट भी किये, जो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X