इन दिनों करिशमा कपूर ‘मेंटलहुड’ वेब सीरीज से के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिशमा कपूर आज कल अपना आने वाली वेब सीरीज को लेकर बीजी है दरअसल करिशमा कपूर की एक वेब सीरीज आ रही है इसका नाम है मेंटलहुड और इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

इस वेब सीरीज में हसबेंड और वाइफ के रिलेशनशिप के चलते बच्चों की परवरिश पर कितना असर पड़ता है उसे दिखाने की कोशिश की गई है और साथ ही इस वेब सीरीज में यह भी बताया गया है कि शादीशुदा महिला को किन किन जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता हैं। इस वेब सीरीज में करिशमा कपूर के साथ डीमो मोरिया भी अहम रोल में नजर आएंगे।
इस वेब सीरीज के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मिसअंडरस्टेंडिंग के चलते फैमिली को तरह तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता हैं। करिशमा कपूर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा कि पैरेंटिंग नही रहेगी सेम ,जब ये सुपरमॉम्स अपने ए गेम के साथ आएंगी।
