डिप्रेशन को लेकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मुहिम चलाने वाली दीपिका ने हाल ही में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ( World Health Organization) के डायरेक्टर जनरल के साथ बातचीत के दौरान बताया कि जब वह डिप्रेशन से जूझ रही थीं तब उनकी पर्सनल लाइफ अच्छी चल रही थी.
दीपिका ने आज से 5 साल पहले तक अपने डिप्रेशन के लिए रणबीर कपूर को दोषी मानती थीं वह आज रणबीर के साथ डिप्रेशन के वक्त अच्छे रिश्ते की बात कर रही हैं. वैसे बीते कुछ दिनों में जैसे रणबीर के साथ दीपिका के रिश्ते नजर आ रहे हैं, उसे देखकर तो लग रहा है कि दीपिका रणबीर के दिए घावों को भूला चुकी हैं, लेकिन इसके साथ सवाल यह भी उठता है कि दीपिका उस वक्त झूठ बोल रही थीं या फिर अब झूठ बोल रही हैं.
दरअसल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक ऐसी जोड़ी थी जिनकी पर्दे के पीछे और पर्दे के आगे केमिस्ट्री लोगों को रास आती थी. इन दोनों की लव स्टोरी साल 2007 में शुरू हुई थी लेकिन साल 2009 में दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों के ब्रेकअप के बाद कई तरह की खबरें आईं. ब्रेकअप के बाद दीपिका और रणबीर ने कई बयान भी दिए. जहां एक ओर दीपिका ने स्वीकार किया कि वह डिप्रेशन में चली गई थीं तो वहीं रणबीर ने एक इंटरव्यू के दौरान दीपिका से अलग होने की वजह का खुलासा किया था.
साल 2011 में रणबीर कपूर ने ‘स्टारडस्ट मैगजीन’ को दिए गए इंटरव्यू में दीपिका को धोखा देने की बात स्वीकार की थी. दीपिका से ब्रेकअप के कुछ दिन बाद ही रणबीर की कटरीना से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. इन दोनों के प्यार की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से हुई. रणबीर का कटरीना से भी कुछ वक्त बाद ब्रेकअप हो गया. और आज दोनों ही अपनी अपनी निजी ज़िन्दगी में busy हैं.