कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण जहां देशव्यापी 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है, जिसको लेकर सभी बॉलीवुड सितारे अपने परिवार संग समय व्यतीत कर रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित का हाल ही में एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में ‘धक-धक गर्ल’ अपनी ताल पर अपने डॉगी को नचाती नजर रही हैं.
इस वीडियो में एक्ट्रेस ने पूरे में घुंघरू बांधे हुए हैं और अपने डॉगी के साथ खूब मस्ती कर रही हैं. वीडियो में उनका डॉगी भी उनकी ताल पर कूद रहा है, उनका डॉगी भी उन्हीं के कदम-से-कदम मिला रहा है.
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Instagram) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “वह जो हमेशा मेरी तरफ रहता है. वह जो हमेशा मेरा मनोरंजन करता है. मेरा पसंदीदा डांसिंग पार्टनर और वह जो हमेशा मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आता है. मेरा कारमेलो.”