कोरोना वाॅरियर्स के लिए हर जुबां से निकल रही एक ही आवाज #DilSeThankYou
Celeb Speaks Celebrities Television

कोरोना वाॅरियर्स के लिए हर जुबां से निकल रही एक ही आवाज #DilSeThankYou

#DilSeThankYou Camaign for Corona Warriors

कोरोना वाॅरियर्स (Corona warriors) को सपोर्ट करने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। बाॅलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा शुरू किए गए दिल से थैंक यू (#DilSeThankYou) कैम्पेन को बाॅलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे के कलाकार भी शामिल हो रहे हैं। अभिनेता, अभिनेत्री के अलावा कास्टिंग डायरेक्टर्स व अन्य आर्टिस्ट भी अपने सोशल एकाउंट पर हैशटैग दिल से थैंक यू (Dil Se Thank You) कार्ड के साथ अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं।

कोरोना वायरस कोविड 19 (Coronavirus COVID19) को लेकर देशभर में एक युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। इस युद्ध में आमलोग जहां अपने घरों में बंद होकर अपना योगदान दे रहे हैं, वहीं पुलिस, निगम कर्मचारी, डॉक्टर, नर्सेज, आवश्यक वस्तुओं के सप्लायर घरों में बंद लोगों की हिफाजत के लिए अपनी जान व सेहत जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसे ही लोगों को सलाम करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में दिल से थैंक यू अभियान शुरू किया है। सोनम अरोड़ा, सुप्रिया कुमारी, प्रीतम प्यारे व अनामिका सिंह ने अपने-अपने सोशल एकाउंट पर फोटो शेयर किया है। अभिनेत्री अनामिका सिंह कहती हैं कि अभी हमलोग बस ऐसे ही अपने वीर सिपाहियों का सपोर्ट कर सकते हैं। वहीं, आरजे प्रीतम प्यारे का कहना है देश के यही असली वीर सिपाही जिनकी वजह से हमलोग अभी सुरक्षित हैं।

Emir Shah, Smita Sharan Karan Godwani and Rishikesh Ingley

स्मिता शरण, करण गोडवानी, एमिर शाह व ऋषिकेश इंग्ले ने कोरोना वाॅरियर्स को दिल से थैंक्यू लिखते हुए कहा है कि अभी पूरी दुनिया जिस तरह महामारी की चपेट में है, उससे जल्द उबरना मुश्किल लग रहा है। और हमारे देश के कोरोना वाॅरियर्स जिस तरह से हमसब को सुरक्षित रखने को दिनरात काम कर रहे हैं, यह काबिलेतारीफ है। हमलोगों को उनके लिए दुआ मांगनी चाहिए। भगवान डाॅक्टर्स से लेकर नर्सेज व पुलिस तक की रक्षा करें और भारत से जल्द हो कोरोना का खात्मा हो।

Neeti Sharma, Prachi Kowli Thakker and Shivangi Joshi

अभिनेत्री नीति शर्मा, प्राची कोवली ठक्कर व शिवांगी जोशी भी दिल से थैंक्यू कैम्पेन में शामिल हुई हैं। अभिनेत्री प्राची ठक्कर कहती हैं कि भारत अभी अपने बूते ही औरों से बेहतर स्थिति में हैं और ये सब यहां की सरकार व कोरोना वाॅरियर्स के कारण ही मुमकिन हो पाया है। प्राची कहती हैं कि हमलोगों को इन कोरोना वाॅरियर्स को सच में दिल से थैंक्यू बोलना चाहिए। वहीं, अभिनेत्री नीति शर्मा कहती हैं कि ये लोग हैं, तभी हमलोग भी अब तक सेफ हैं।

Amresh Sharma, Shadman Khan and Sonu Singh Rajput

कास्टिंग डायरेक्टर अमरेश शर्मा, शादमान खान व सोनू सिंह राजपूत भी अपने सोशल अकाउंट पर हैशटैग दिल से थैंक यू लिखते हुए कहते हैं कि आज जब हमलोग अपने घरों में कैद हैं, और अब तक सेफ हैं, यह सिर्फ और सिर्फ हमारे डाॅॅक्टर, पुलिस व अन्य ऐसे लोगों के कारण पाॅसिबल है जो घर से बाहर रहकर हमलोगों के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अमरेश कहते हैं हमलोगों को अपने घर से ही उनलोगों की सलामती की दुआ मांगनी चाहिए, ताकि हमारी भी रक्षा हो सके।

Mayank Nischal, Deepak Wadhava, Bankim and RJ Anushree

अभिनेता मयंक निश्छल, दीपक वाढवा, बंकिम व आरजे अनुश्री भी बाॅलीवुड के साथ खड़े होकर देश के कोरोना वाॅरियर्स को दिल से थैंक्यू बोल रहे हैं। अपने अपने फील्ड के स्टार का कहना है कि अभी देश की स्थिति बहुत खराब है, पर ऐसे वक्त में यही कोरोना वाॅरियर्स हैं जो अपनी जान पर खेलकर हमसबकी रक्षा करने में लगे हैं। हमसबको इनके साथ खड़े होना चाहिए। आमलोगों को भी इन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहिए।

हैशटैग दिल से थैंक यू कैम्पेन में शामिल होकर अभिनेत्री दीपिका सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना के कहर से कराह रही है। ऐसे में हमलोगों को भगवान का शुक्रगुजार होना चाहिए कि भारत में उतनी भयावहता नहीं दिखी, जितनी इटली व अमेरिका जैसे विकसित देश में दिख रहा है। ऐसे मौके पर देश के कोरोना वाॅरियर्स बेहतरीन काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें तो दिल से हजार थैंक्यू बनता है।

Actress Deepika Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X