‘बिग बॉस 11’ के घर में सोमवार का दिन नोमिनेशन का होता है और हर कोई चुपचार या ईशारों में नोमिनेशन की प्लानिंग करने की कोशिश करता है, लेकिन सोमवार को बिग बॉस के घर में नोमिनेशन से भी ज्यादा दिलचस्प कुछ हुआ तो वह था अपने यूट्यूब गानों से फेमस हुई ढिंचैक पूजा का प्यार का इजहार. जी हां अभी तक घर में अर्शी और आकाश को छोड़ लगभग सभी घरवालों से बेहद एटिट्यूड में रह रही ढिंचैक पूजा का दिल घर में किसी के लिए धड़कने लगा है और यह बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद पूजा ने घरवालों को बतायी है. दरअसल सोमवार के एपिसोड के आखिर में रात में अर्शी और आकाश से बात करते हुए पूजा ने खुलासा किया कि उन्हें लव से प्यार हो गया है. पूजा से यह बात सुनते हुए आकाश ने घर में इसका हल्ला मचा दिया और प्रियांक और बिनाफ्शा को भी यह बताया कि पूजा को घर के सदस्य लव पसंद आने लगे हैं. घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर पहुंची ढिंचैक पूजा अपने आने के बाद से ही अपने अजीब रवैये के चलते घरवालों के बीच चर्चा का विषय हैं. यानी अब घर में बंदगी और पुनीश के प्यार के अलावा हो सकता है ढिंचैक पूजा भी प्यार की पींगे बढ़ाती दिखें.
Gossip Masala
‘बिग बॉस’ के घर में ढिंचैक पूजा को हो गया है प्यार!
- by
- October 31, 2017
- 0 Comments
- 132 Views