सनी लियोनी और ईशा गुप्ता को कंडोम के एड के लिए साइन किया जाना था, लेकिन ईशा की फीस सुनकर यह विज्ञापन बनाने का इरादा टल गया है. दरअसल, एक कंडोम निर्माता कंपनी ने ईशा गुप्ता को अपने ब्रांड के लिए अप्रोच किया था. बता दें, इस ब्रांड के साथ सनी लियोनी पहले से एड करती आ रही हैं. कंपनी चाहती थी एक ऐसा विज्ञापन बनें जिसमें ईशा और सनी लियोनी साथ में हो. जब इस मामले में ईशा गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने भी इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखाई. लेकिन उन्होंने एड करने के लिए सनी लियोनी से डबल फीस की मांगी. जो कि कंपनी के लिए महंगा सौदा साबित हो रहा था. बस फिर क्या था, ईशा की भारी भरकम फीस सुनने के बाद कंपनी ने उन्हें एड में लेने का विचार छोड़ दिया.
बता दें, ईशा हाल ही में अपने बोल्ड और बिकिनी फोटोशूट्स की वजह से चर्चा में आई हैं. उनकी फिल्म बादशाहो की रिलीज के दौरान उनका बोल्ड अंदाज देखने को मिला. तब से वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन बोल्ड तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि उन्हें अपनी इन फोटोज की वजह से कई बार ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. ईशा गुप्ता की यही बोल्ड इमेज को कंपनी विज्ञापन के जरिए कैश करना चाहती थी. लेकिन उन्हें क्या पता था ईशा के साथ डील इतनी महंगी पड़ेगी.
Bollywood
ईशा गुप्ता ने सनी लियोन के साथ काम करने के लिए मांगी डबल फीस
- by
- October 30, 2017
- 0 Comments
- 176 Views