दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ इस साल आई फिल्म दिल बेचारा में काम कर चुकीं अभिनेत्री संजना सांघी आईएमबीडी की सूची में टॉप पर अपनी जगह बनाई है। संजना को उन अभिनेत्रियों में शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया में बेहतर प्रदर्शन किया है। यह सूची गुरुवार को जारी की गई।
संजना के बाद सूची में मिर्जापुर 2 की ईशा तलवार, हर्षिता गौर, स्वस्तिका मुखर्जी और आहना कुमरा जैसी अभिनेत्रियां हैं। इतना ही नहीं बल्कि स्कैम 1992 : द हर्षद मेहरा स्टोरी की श्रेया धनवंतरी इस लिस्ट में छठवें नंबर पर हैं। उनके अलावा, लिस्ट में तृप्ति डिमरी, जयदीप अहलावत, निथ्या मेनन और निहारिका लायरा दत्त भी शामिल हैं।
आपको बताते चलें कि साल 2011 में आयी फिल्म रॉकस्टार से संजना ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था, जिसके बाद वह 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म हिंदी मीडियम में नज़र आयीं। फुकरे रिटर्न में भी संजना एक्टिंग करती दिखाई दी थी लेकिन लीड रोल में संजना फिल्म दिल बेचारा से डेब्यू किया, जो 24 जुलाई 2020 को डिजिटल प्लेटफार्म, हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई। इस फिल्म में संजना के साथ सुशांत सिंह राजपूत थें।
आपको बता दें ये फिल्म सुशांत की आखरी फिल्म है, इसकी शूटिंग पूरी होने के बाद और फिल्म के रिलीज़ होने से पहले, सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा के लिए चले गए।