भारत में इंटरनेट और स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ने से ऑनलाइन कंटेंट खूब देखा जा रहा है. बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ आजकल वेब सीरीज का भी काफी क्रेज है. फेमस वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स (Sacred Games)’ में अपने अभिनय के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) इन दिनों अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल ईरानी मूल की अभिनेत्री-मॉडल एलनाज नौरोजी (Elnaaz Norouzi) बॉलीवुड में अपनी जगह बना रही हैं. पंजाबी फिल्मों और म्युजिक वीडियो में अपना भाग्य आजमाने से पहले उन्होंने 2018 में आई वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में छोटी भूमिका निभाकर सबको प्रभावित किया था.
वह पंजाबी फिल्म ‘खिदो खुंडी’ में नजर आ चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने अपनी दूसरी वेब सीरीज ‘अभय’ में काम किया था. इसके अलावे एलनाज नौरोजी ने निर्माता और निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.