पवन सिंह और काजल का टिक टोक प्यार
Bhojpuri Videos

पवन सिंह और काजल का टिक टोक प्यार

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ने शानदार कॉमेडी की है.

काजल राघवानी ने इस वीडियो को अपने टिकटॉक एकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो पर फैन्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को टिकटॉक पर हजारों व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी दर्शकों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

काजल राघवानी और पवन सिंह जब भी परदे पर साथ आते हैं खूब धूम मचती है. इनकी सभी फिल्में दर्शकों को खूब पसंद आती है. हाल ही में इन दोनों स्टार्स का गाना ‘बलमुआ के गांव में’ (Balamua Ke Gaon Mein) ने खूब धमाल मचाया था.

https://www.tiktok.com/@kajal_rgwani/video/6792942774254587137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X