सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें तापसी पुन्नू की आवाज़ भी है. दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक कविता के माध्यम से प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) के उस दर्द को आवाज दी है. इस कविता का शीर्षक ‘प्रवासी’ है.
मीडिया ख़बरों के मुताबिक तापसी का कहना है कि यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से कहीं ज्यादा बदतर रही है. इस कविता के वीडियो में लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए उन तमाम मजूदरों की तस्वीरें हैं, जिनके दर्द को देखकर पूरा देश भावुक हो गया था. इन तस्वीरों को एनिमेशन का रूप दिया गया है.
दर्दभरी एनिमेटेड तस्वीरों के साथ तापसी बैकग्रांउड में अपनी आवाज में कविता पढ़ती रहती हैं. इसमें उन प्रवासियों को इतने बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया गया है, जो किसी इंसान के दिल को झकझोर कर रख देने के लिए काफी है.
इसे पोस्ट करते हुए वह लिखती हैं, “तस्वीरों की एक श्रंखला, जो शायद हमारे दिमाग से कभी नहीं मिट पाएगी. ये पंक्तियां लंबे समय तक हमारे दिमाग में गूजेंगी. यह महामारी भारत के लिए एक वायरल इंफेक्शन से भी बदतर रही.”