भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) अब 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान में लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए सरकार ने दूरदर्शन (Doordarshan) के चैनलों पर रामायण, महाभारत जैसे कई पुराने और बेहद लोकप्रिय धारावाहिकों का दोबारा शुरू करने का फैसला लिया, जिसको लोगों से काफी प्यार मिल रहा है.
अब इसी प्यार को देखते हुए दूरदर्शन ने एक नया चैनल लांच किया है, जिसका नाम हैं, डीडी रेट्रो (DD Retro). चैनल डीडी रेट्रो पर पुराने क्लासिक और नॉस्टैलजिया वाले शोज का प्रसारण किया जाएगा. ये जानकारी ट्विटर से मिली है.
डीडी रेट्रो पर अभी वही सारे शो दिखाए जा रहे हैं, जो दूरदर्शन पर प्रसारित किये जा रहे हैं. लोगों की भारी मांग के बाद रामायण और महाभारत के साथ सर्कस, ब्योमकेश बख्शी, बुनियाद, उपनिषद गंगा, चाणक्य, श्रीमान श्रीमती, शक्तिमान, जंगल बुक, देख भाई देख आदि कार्यक्रमों का दोबोरा प्रसारण किया जा रहा है.