फिल्मों की कॉपी करने के कारण बॉलीवुड का ‘कॉपीवुड’ पड़ा नाम
Bollywood Reviews

फिल्मों की कॉपी करने के कारण बॉलीवुड का ‘कॉपीवुड’ पड़ा नाम

आज बॉलीवुड दुनिया की बड़ी फ़िल्म इंडस्ट्री बन चुकी है. बॉलीवुड फ़िल्में दुनियाभर के फ़िल्म फ़ेस्टिवल्स में दिखाई जाती हैं. बावजूद इसके हमारी अधिकतर फ़िल्में या तो हॉलीवुड या फिर थाई और तमिल फ़िल्मों की कॉपी होती हैं. यही वजह है की बॉलीवुड को ‘कॉपीवुड’ कहा जाता है.

आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मो के बारे में जिन पर कॉपी करने का इलज़ाम लग चूका है-

Dead Poet’s Society – मोहब्बतें

‘मोहब्बतें’ फ़िल्म रॉबिन विलियम्स स्टारर हॉलीवुड फ़िल्म ‘Dead Poet’s Society’ से प्रेरित थी. मोहब्बतें में राज अपने स्टूडेंट्स को एक महिला का दिल कैसे जीता जाता है, वो सिखाता है. वहीं Dead Poet’s Society में John अपने स्टूडेंट्स को ज़िन्दगी अलग तरीके से जीने की सलाह देता है. ‘मोहब्बतें’ में स्टूडेंट को प्रोफ़ेसर की बेटी से प्यार करने की महंगी क़ीमत चुकानी पड़ती है.

Mrs. Doubtfire – चाची 420

हॉलीवुड कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म Mrs. Doubtfire में रोबिन विलियम्स ने Mrs. Doubtfire का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म को बेस्ट मेकअप के लिए ऑस्कर भी मिला था. कमल हासन ने इस हॉलीवुड फ़िल्म से प्रेरित होकर तमिल में ‘Avvai Shanmughi’ फ़िल्म बनाई थी. इसके बाद साल 1997 में उन्होंने इस तमिल फ़िल्म की हिंदी रीमेक ‘चाची 420’ बनायी.

On the Waterfront – गुलाम

आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘गुलाम’ ये फ़िल्म हॉलीवुड की अब तक की सबसे शानदार फ़िल्मों में से एक ‘On the Waterfront’ से प्रेरित थी. इस फ़िल्म ने 8 ऑस्कर अवॉर्ड्स अपने नाम किये थे.

The Shawshank Redemption – 3 दीवारें

‘3 दीवारें’ निर्देशक नागेश कुकुनूर की बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. ये फ़िल्म भी हॉलीवुड की बहुचर्चित फ़िल्म ‘The Shawshank Redemption’ से प्रेरित थी. साल 1995 में ये फ़िल्म 7 अकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुई थी. इसको बेस्ट स्टोरी के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी मिला था.

One Flew over the Cuckoo’s Nest – क्योंकि

सलमान ख़ान, करीना कपूर और रिमी सेन जैसे कलाकारों से सजी ये फ़िल्म ‘क्योंकि’ बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई, लेकिन ये फ़िल्म जिस हॉलीवुड फ़िल्म से प्रेरित थी, वो एक सुपरहिट फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने सभी 5 मुख्य अकेडमी अवॉर्ड्स अपने नाम किये थे.

Philadelphia – फिर मिलेंगे

साल 2004 में आई सलमान ख़ान-अभिषेक बच्चन स्टारर फ़िल्म ‘फिर मिलेंगे’ स्टोरी के हिसाब से एक बेहतरीन फ़िल्म थी. ‘फिर मिलेंगे’ एड्स जैसी ख़तरनाक बीमारी पर आधारित हॉलीवुड फ़िल्म ‘Philadelphia’ से प्रेरित थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X