सुशांत सिंह ने CINTAA के जनरल सेक्रेटरी पद से दिया इस्तीफा
News NewsAbtak

सुशांत सिंह ने CINTAA के जनरल सेक्रेटरी पद से दिया इस्तीफा

सुशांत सिंह हिन्दी फिल्मों में अभिनेता होने के साथ साथ थियेटर और टीवी अभिनेता भी हैं. टीवी और फिल्म दोनों ही जगत में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह (Sushant Singh) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.

दरअसल सुशांत सिंह एंटरटेनमेंट जगत के प्रतिष्ठित सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) के जनरल सेक्रेटरी का पद छोड़ रहे हैं. फिल्म और टीवी जगत के बीच यह संगठन बेहद प्रतिष्ठित और इसके पास कई तरह की नियंत्रण भी रहते हैं. जबकि लॉकडाउन के समय इस संस्‍थान की भूमिका और भी ज्यादा बढ़ गई है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने ये खुलासा किया है कि वो पद से इस्तीफा दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि संगठन में कार्यकाल 1 मई 2020 को ही खत्म हो चुका है और मैंने तय किया है कि मैं आगे चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं केवल लॉकडाउन में राहत का इंतजार कर रहा था ताकि दफ्तर को औपचारिकताओं को पूरा करने में कोई अतिरिक्त दबाव ना झेलना पड़े.”

गौरतलब रहे कि टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ (Savdhaan India) के होस्ट रहे सुशांत सिंह को इस शो से निकाला गया था. एक्‍टर सुशांत सिंह ने आरोप लगाया कि नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने के चलते उन्हें शो से बाहर किया गया. वहीं सुशांत की फिल्‍मों की बात करें तो ‘द लिजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘सत्‍या’, ‘दम’, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’, ‘हेट स्टोरी 2’ जैसी फिल्‍मों में नजर आ चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X