अदिति राव हैदरी जल्द ही फिल्म ‘पद्मावती’ में नजर आयेंगी. पिछले कई दिनों से फिल्म में उनके रोल को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. हाल ही में अदिति ने इस पर बात करते हुए कहा, ‘लोग बोल रहे हैं कि मेरा किरदार फिल्म में कुछ खास नहीं हैं. मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि फिल्म साइन करने से पहले ही मुझे मेरी भूमिका के बारे में बताया गया था. मैं जानती हूं कि इसमे मेरी बहुत बड़ी भूमिका नहीं है लेकिन फिल्म के लिए मेरा किरदार बेहद अहम है और दर्शक भी इससे बेहद प्रभावित होंगे. ‘पद्मावती’ की रिलीज के बाद लोगों की इस बात पर यकीन होगा कि मेरा रोल कितना खास है. वैसे भी भंसाली सर महिलाओं को पर्दे पर बड़ी ही खूबसूरती से पेश करते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा रोल दर्शकों के जहन में एक अलग छाप छोड़ेगा. ऐसा हो ही नहीं सकता कि फिल्म की रिलीज के बाद दर्शक मेरे काम की तारीफ न करें.’ गौरतलब है कि अदिति फिल्म में रणवीर सिंह की बीवी का किरदार निभा रही हैं.
Feature & Reviews
‘पद्मावती’ में मेरा किरदार कमजोर नहीं : अदिति राव
- by
- October 30, 2017
- 0 Comments
- 142 Views