बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का कहना है कि उनके कैरियर का अभी रोमांचक दौर चल रहा है. परिणीति चोपड़ा के हाल के वर्षो में फिल्में सफल नहीं रही है, लेकिन अब परिणीति को अपनी आने वाली फिल्मों जैसे ‘गोलमाल अगेन’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ से काफी उम्मीदें हैं. परिणीति इन दिनों टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ‘फ़्रेंड ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ पैनल में भी शामिल कई गई हैं और वह पहली भारतीय महिला हैं जिन्हें टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया ने अपना एंबेस्डर बनाया है. परिणीति ने बताया कि वह ‘संदीप और पिंकी फरार’ की तैयारी कर रही हैं जो कि मानसिक और शारीरिक रूप से एक चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट है. परिणीति ने बताया कि इसके बाद वह ‘नमस्ते कनाडा’ नाम की फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसमें अक्षय कुमार उनके साथ नज़र आएंगे.‘नमस्ते कनाडा’, साल 2007 में आई फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ के इस सीक्वल में कैटरीना की जगह परिणीति नज़र आएंगी.’संदीप और पिंकी फरार’ में उनके साथ अर्जुन कपूर के नजर आएंगे, जिनके साथ वह अपनी पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ में काम कर चुकी हैं. परिणीति का कहना है कि वह अर्जुन के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि अर्जुन फिल्म इंडस्ट्री में उनके सबसे करीबी दोस्तों में से एक हैं.
Bollywood
परिणीति चोपड़ा ने कहा, अभी मेरे कैरियर का रोमांचक दौर चल रहा है
- by
- September 10, 2017
- 0 Comments
- 142 Views