एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। टीवी अभिनेता समीर शर्मा की संदिग्ध मौत हो गई। समीर शर्मा का शव मुंबई के मलाड स्थित घर में पंखे से लटका मिला है।
मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि अभिनेता के आवास पर कोई ‘नोट’ नहीं पाया गया है।
मलाड पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक जॉर्ज फर्नांडीज ने कहा, “आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और शव को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।”रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा भी कहा जा रहा है कि अभिनेता ने दो दिन पहले आत्महत्या कर ली थी।
44 वर्षीय समीर टीवी शो ‘कहानी घर घर की’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘गीत हुई सबसे पराई’, ‘फॉर’, ‘ज्योती’, ‘इस प्यार को क्या नाम दू’ जैसे हिट शोज में काम कर चुके है। हाल ही में समीर को स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ते है प्यार के’ में देखा जा रहा था।