भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) की सबसे डिमांडिंग अभिनेत्री पूनम दूबे (Poonam Dubey) भी जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) में अपने घर के लोगों के साथ क्वालिटी टाइम (Quality time) स्पेंड कर रही हैं। कोराना वायरस (Coronavirus) के चौतरफा कहर के बीच पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) का ऐलान किया था, जिसके बाद पूरा देश आज थम सा गया है।
इधर, कोरोना (Corona) का कहर लगातार बढता जा रहा है। रविवार दोपहर तक बिहार व सूरत में एक एक मौत के बाद देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या सात तक पहुंच गई है। भयावह स्थिति को देखते हुए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों से सुबह सात से रात नौ बजे तक अपने अपने घरों में रहने की अपील की थी। Janta Curfew पर जब हमने अभिनेत्री पूनम दूबे से बात की तो उन्होंने कहा कि आज देश ही नहीं, पूरी दुनिया इस महामारी की चपेट में है। डाॅक्टरों के पास भी इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है। इसका एक ही इलाज है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सोशन डिस्टेंस बनाए रखें। लोगों से कम से कम मिलें।
पूनम दूबे (Poonam Dubey) ने फिल्मीनिज्म (Filmynims) से बातचीत में कहा कि यू तो कई दिनों से हमलोगों ने काम काज बंद कर दिया है, पर आज प्रधानमंत्री की अपील के बाद तो घर से एक सेकेंड के लिए भी नहीं निकली हूं। कुछ देर घर में कुछ कुछ काम की, दोस्तों से गपशप की और फिर बालकनी में घंटों बैठकर प्रकृति को निहारा। पूनम दूबे ने कहा कि सच में प्रकृति के कहर से बचना किसी के वश में नहीं है। डाॅक्टर या साइंटिस्ट भी कुछ नहीं कर सकते। वहीं, उन्होंने अपने फैंस से भी घरों में रहने की अपील की है।