First Look : ‘गुड लक जेरी’ में ट्रेडिशनल लुक में नजर आएंगी जान्हवी कपूर
Bollywood First Look & Poster

First Look : ‘गुड लक जेरी’ में ट्रेडिशनल लुक में नजर आएंगी जान्हवी कपूर

Janhvi Kapoor in Good Luck Jerry-Filmynism

बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म गुड लक जेरी (Good Luck Jerry) का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। बता दें कि फिल्म की शूटिंग सोमवार से पंजाब में शुरू हो गई है। जान्हवी (Janhvi) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फिल्म का इस फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। जान्हवी नीले कलर का सलवार सूट के साथ ऑरेंज कलर का दुपट्टा ओढी हुुई हैं। इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा है ‘गुडलकजेरी’ (Good Luck Jerry)।

फिल्म गुड लक जेरी (Good Luck Jerry) की शूटिंग शुरू होने की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकांउट पर दी। उन्होंने अपने ट्विटर पर फिल्म के फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘जान्हवी कपूर ने आनंद एल राय प्रोडक्शन की फिल्म गुड लक जेरी की शूटिंग पंजाब में शुरू कर दी है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मार्च 2021 तक जारी रहेगी। फिल्म सिद्धार्थ सेनगुप्ता द्वारा निर्देशित है। इसमें जान्हवी कपूर के अलावा दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ और नीरज सूद नजर आएंगे।

जाह्नवी कपूर का लहंगा लुक वायरल

बता दें कि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) और बॉनी कपूर (Bony Kapoor) की बेटी जान्हवी कपूर ने धड़क (Dhadak) फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होने नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज घोस्ट स्टोरीज, गुंजन सक्सेना द कारर्गिल गर्ल (Gunjan Saxena : The Kargil Girl) में लीड़ रोल निभाया है। जान्हवी दोस्ताना 2, रूही अफ्जाना और तख्त में नजर आएंगी। हालांकि फिल्म के साथ साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चित रहती है। कुछ दिन पहले ही जान्हवी कूपर (Janvhi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) को अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। तीनों गोवा में छुट्टियां मनाने रहे थे और इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस साल फिल्मी फैंस को कई बेहतरीन फिल्में देखने को मिलेंगी, जिसमें कई बड़े स्टार्स भी भी फिल्में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X