SSR की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर AIIMS के फॉरेंसिक चीफ ने उठाया सवाल
News NewsAbtak

SSR की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर AIIMS के फॉरेंसिक चीफ ने उठाया सवाल

दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई टीम ने एम्स के फॉरेंसिक चीफ डॉ. सुधीर गुप्ता ने सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर बात की है। टाइम्स नाऊ के मुताबिक फॉरेंसिक चीफ डॉ. सुधीर ने ‘टाइम स्टैंप’ को लेकर कुछ सवाल उठाए हैं।

उनका कहना है कि सुशांत की ऑटोप्सी रिपोर्ट पर टाइम स्टैंप ही नहीं है। इसके अलावा मुंबई पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर दूसरा कंसल्टेशन भी ले लेना चाहिए था, जो कि उन्होंने नहीं लिया। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम पर भी कई सवाल खड़े किए हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि तरीके से चीजों को न तो लिया गया है और न ही पेश किया जा रहा है।

Read Also : सुशांत मौत मामले में हरे रंग के कुर्ते का फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट का सामने आया सच

इसके अलावा सुशांत के फोन और लैपटॉप समय पर फॉरेंसिक लैब में नहीं पहुंचाए गए। उनके सभी इलैक्ट्रोनिक डिवाइस के साथ छेड़छाड़ की गई है। फॉरेंसिक लैब को 24 दिनों बाद सुशांत का फोन मिला, चेक करने के लिए। वहीँ कहा जा रहा था कि दिशा सलियन और सुशांत की मौत में कोई न कोई कनेक्शन है।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक दिशा सलियन के कॉल रिकॉर्ड्स चेक किए गए हैं। बताया जा रहा है कि दिशा के फोन से 9, 10, 15 और 17 जून को इंटरनेट का इस्तेमाल हुआ और कई कॉल्स भी की गईं। अब यह सवाल सामने आ रहा है कि जब दिशा का फोन मुंबई पुलिस ने जब्त करके फॉरेंसिक को सौंप दिया था, तो पीछे से इसका इस्तेमाल कौन कर रहा था।

Read Also : सुशांत केस : CBI पूछताछ में डॉक्टरों ने किए बड़े खुलासे, Autopsy Report से क्या फिर खुलेगा कोई राज?

आपको बता दें कि सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ पटना में एफआईआर करवाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के हाथ में केस सौंपा है। सुशांत के फैन्स इंसाफ की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X