…बस ‘चार कदम’ तक ही था ‘दिल बेचारा’ का साथ!
Bollywood Feature & Reviews Trending Videos

…बस ‘चार कदम’ तक ही था ‘दिल बेचारा’ का साथ!

Sushant Singh Rajput (FILMYNISM)

अभी जिसे देखो वही दिल बेचारा की मौत पर आंसू बहा रहा है। रियल लाइफ में अपनों का साथ छोड़ चुके उस दिल बेचारे ने एक बार फिर रील लाइफ से भी किजी बासु को हमेशा के लिए छोड़ गया। हम बात कर रहे हैं मोस्ट टैलेंटेड एंड डैशिंग एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की, जो इस दुनिया से विदा तो पिछले महीने ही हो गए थे, पर अपनी लास्ट फिल्म दिल बेचारा में मरकर अपने चाहने वालों को रुला रहे हैं।

लक्ष्मी वत्स, पटना।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लगभग डेढ़ महीने हो चुके हैं और अब तक लोग यही सोच रहे हैं कि उन्होंने सुसाइड किया क्यों? सुशांत का नाम कई लोगो के भावनाओं के साथ जुड़ा हुआ है। उनके अपने किलर लुक, शानदार एक्टिंग स्किल्स और अपनी मुस्कान की वजह से लोगो के दिलो में एक अलग जगह बनायी थी। “रब्बता” मूवी के एक्टर न केवल अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए, बल्कि दिल को छू जाने वाले गानों के लिए भी याद किए जाते हैं। सुशांत की फिल्मों में रोमांस, प्यार, दर्द और कॉमेडी आदि इस कदर देखने को मिलता है कि मानो यह सब कुछ रियालिटी में हो रहा हो। उनकी एक्टिंग में एक अलग ही जादू था, जिससे उन्होंने करोड़ों दिलों को जीत लिया था। सुशांत सिंह राजपूत की फिल्मों के बेहतरीन गाने हैं, जिन्हें हमेशा के लिए याद किए जाएंगे।

बस चार कदम चल दो न साथ मेरे
पीके मूवी के इस लव सॉन्ग में सुशांत और अनुष्का शर्मा हैं और इस फिल्म में उनकी लव स्टोरी बहुत इंपोर्टेंट है। हालांकि गाने के लिरिक्स अनकंडीशनल प्यार के बारे में हैं और वे दोनों हर पल का आनंद लेते हैं, लेकिन सुशांत की आँखों में मासूमियत और उनके मनमोहक हाव-भाव की वजह से उनसे अनुष्का बार – बार प्यार में पड़ जाती है।

कौन तुझे यूँ प्यार करेगा…
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक पर बनी है, इस फिल्म में सुशांत ने दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का रोल किया है। इसके अलावा, फिल्म में दिशा पाटनी( प्रियंका झा) और कियारा आडवाणी (साक्षी सिंह धोनी) के साथ सुशांत की सिजलिंग केमिस्ट्री को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वास्तव में जब तक सॉन्ग में सुशांत को रोमांस करते देख, यह गाना प्रशंसकों को बेहद प्यार से भर देता है क्योंकि यह दिखाता है कि आपका साथी आपके लिए कितना मायने रखता है।

इक वारी आज भी जा यारा…
साल 2017 में डायरेक्टर दिनेश विजन के निर्देशन में बनी फिल्म राब्ता जिसमें सुशांत और कृति ने साथ में काम किया है। इस फिल्म में कृति को प्रेजेंट में रहकर पिछले जन्म के सपने आते थे कि वह और सुशांत पिछले जन्म के लवर्स है। इस फिल्म में अर्जित सिंह ने एक बारी सॉन्ग गाया है जिसमें सुशांत कृति को मिस करते है। यह सॉन्ग 2017 की बेस्ट सॉन्ग में से एक है।

ना मारेगी दीवानगी मेरी…
वर्ष 2018 में जब सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ डायरेक्टर अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म”केदारनाथ” के साथ अपनी करियर की शुरुआत की, तो सभी की नज़रें इस जोड़ी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर थीं। इसके अलावा सॉन्ग निसार हर टूटे हुए दिल के लिए एक आइडियल सोंग बन गया था। सुशांत ने इस फिल्म में जिस तरह से अपने दिल में दर्द का अनुमान लगाया था वह काफी रूहानी था।

खैरियत पूछो कभी कैफियत पूछो…
डायरेक्टर नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म “छिछोरे” ने सिल्वर स्क्रीन पर सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम अपरेंस को दिखाया है। इस फिल्म में उनके लापरवाह रवैये को काफी पसंद किया गया था, एक बाप जो अपने बेटे को कभी हार मानकर सुसाइड नहीं करने की सलाह देता है। नीतेश तिवारी के निर्देशन का यह खैरियत सोंग उन सभी इमोशन को पेश करता है, जिससे कोई प्यार करने वाला अपने किसी स्पेशल को पूछना चाहता हैं।

दिल बेचारा फ्रेंड जोन का मारा…
दिल बेचारा
फिल्म से सुशांत सिंह राजपूत की स्क्रीन पर लास्ट एक्टिंग है। और यह हर किसी के लिए एक बड़ा दुखद पल है सुशांत को लास्ट टाइम एक्टिंग करते देखना। दिल बेचारा इस साल की सबसे फेमस फिल्मों में से एक बन गई है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के निर्देशन में बनी एल्बम सॉन्ग को पहले ही प्रशंसकों से काफी तारीफें मिल चुका है। दिल बेचारा टाइटल सॉन्ग जिसे एआर रहमान ने गाया और कंपोज किया है, दर्शकों के बीच काफी हिट रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X