अभी समय वक्त घर में अपनों के बीच रहने का है, क्योंकि अभी पूरी दुनिया कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से कराह रही है। भारत सरकार अपनी पूरी कोशिश कर रही है कि लोगों को कम से कम क्षति हो। इसी कड़ी में देशव्यापी लाॅकडाउन (National Lockdown) किया गया है। सरकार ने लोगों के घर बैठने के उपाय भी कर दिए हैं। रामायण (Ramayan), महाभारत (Mahabharat), सर्कस (Circus), ब्योमकेश बख्शी (Byomkesh Bakshi) के बाद अब दूरदर्शन (Doordarshan) पर बच्चों का फेवरेट शक्तिमान (Shaktimaan) भी दिखाया जाएगा।
जी हां, अप्रैल के पहले सप्ताह से बच्चे अब पंडित गंगाधर विद्याधर मायाधर ओंकारनाथ शास्त्री (Pandit Gangadhar Vidyadhar Mayadhar Onkarnath Shashtri) से मिल सकेंगे। यह दोपहर एक बजे दिखाया जाएगा। बता दें कि शक्तिमान (Shaktimaan) सीरीयल की शुरुआत 1997 में हुई थी। इसमें मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) लीड रोल में थे। वहीं इसका लास्ट एपिसोड 25 मार्च 2005 को टेलीकास्ट हुआ था। शक्तिमान के कुल 400 एपिसोड आए थे, जिनमें शो के आखिर में शक्तिमान के द्वारा सिखाई जाने वाली छोटी-छोटी मगर मोटी बातें बेहद मशहूर हुई थीं। पीएम मोदी (PM Modi) ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के बाद से काॅमन मैन की डिमांड पर दूरदर्शन पर रमानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayan) और पॉपुलर शो महाभारत (Mahabharat) दिखाने का आदेश जारी किया।
दरअसल, लाॅकडाउन (Lockdown) के कारण लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं और इस कारण बोर हो गए थे। लोगों को घर में इस तरह कैद रहने में परेशानी हो रही है, इसलिए लोगों के लिए केंद्र सरकार ने खुशी का मौका दिया है। खुशी की बात यह है कि बच्चों का ये चहेता शो हर रोज दिखाया जाएगा और इसके लिए उन्हें एक हफ्ते का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। शक्तिमान को देशभर में जितनी पॉपुलैरिटी मिली शायद ही किसी शो को मिली हो। इसके अलावा दूरदर्शन, लोकसभा और राज्यसभा चैनल पर चाणक्य, श्रीमान श्रीमती , ब्योमकेश बक्शी, सर्कस सीरियल का की भी शुरूआत हो चुकी है। मतलब आपको अब घर बैठने पर कोई परेशानी नहीं होगी। घर में बैठे रहिए और एक से एक फेवरेट शोज का आनंद लेते रहिए।