Vijay के फैंस के लिए गुड न्यूज़, Amazon Prime पर 29 जनवरी से दिखेगी Master
More NewsAbtak

Vijay के फैंस के लिए गुड न्यूज़, Amazon Prime पर 29 जनवरी से दिखेगी Master

Thalapathy Vijay's Master on Amazon Prime-Filmynism

मास्टर (Master) और थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के फैंस के लिए गुडन्यूज है। अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर मास्टर (Master) 29 जनवरी से प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेगी। सम्भवतः यह पहली मुख्यधारा की फिल्म है, जिसे सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इतनी जल्दी ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर लाया जा रहा हो। तमिल फिल्म मास्टर ने 13 जनवरी को पोंगल पर सिनेमाघरों में रिलीज की गयी थी। ओटीटी पर मास्टर देखकर साउथ स्टार के फैंस को खुशी मिलेगी।

बता दें कि मास्टर (Master) ने पहले दिन देशभर में 35.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। यह कलेक्शन तब है। तमिलाडु में फिल्म का ओपनिंग नेट कलेक्शन 20-21 करोड़ रहा था। ट्रेड विश्लेषकों के अनुसार, मास्टर ने रिलीज के सिर्फ 3 दिनों में 15 जनवरी तक दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था। वहीं, अब तक मास्टर दुनियाभर में 220 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

फिल्म मास्टर में तमिल स्टार विजय, विजय सेतुपति और मालविका मोहनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। लोकेश कनगराज निर्देशित मास्टर एक्शन फिल्म है, जिसमें विजय एक कॉलेज प्रोफेसर जॉन दुराईराज के किरदार में हैं। साउथ स्टार विजय के फैंस के लिए वाकई यह खुशखबरी है। बता दें कि लाॅकडाउन के बाद से सिनेमा हाॅल बंद थे और इस दौरान कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X