Preity Zinta को याद आया Soldier, कहा-बाॅबी ने मेरा नाम बदलकर प्रीतम सिंह कर दिया था!
Bollywood Feature & Reviews

Preity Zinta को याद आया Soldier, कहा-बाॅबी ने मेरा नाम बदलकर प्रीतम सिंह कर दिया था!

Priety-Zinta and Bobby Deol-Filmynism

बाॅलीवुड अभिनेता बाॅबी देओल (Bobby Deol) 27 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन पर उनके चाहने वालों ने अपने-अपने तरीके से उन्हें विश किया। साथ काम कर चुके साथी कलाकारों ने भी बॉबी देओल को अपने बिताए पलों को याद कर विश किया। सोल्जर में बाॅबी देओल के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने अनोखे अंदाज में कहा कि सोल्जर के दौरान तुम्हारे साथ काम कर मजा आया, लग रहा था जैसे तुम्हारी को-स्टार नहीं, पर्सनल असिस्टेंट हूं।

प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने बॉबी देओल के साथ फिल्म सोल्जर में काम किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। फिल्म के गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे। 1998 में आयी सोल्जर प्रीति जिटा की दूसरी फिल्म थी। इससे पहले वे शाहरूख खान के साथ मणिरत्नम की दिल से… से डेब्यू कर चुकी थीं। पर, सोल्जर से प्रीति ने बतौर फीमेल लीड डेब्यू किया था, इसलिए प्रीति जिंटा के लिए बाॅबी देओल या उनकी फिल्म सोल्जर बहुत मायने रखती है।

बाबा जाणे मन की बात 

अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Actress Preity Zinta) इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि जन्मदिन की बधाई मेरे प्यारे बॉबी डी। न्यूजीलैंड में इस फिल्म के लिए तुम्हारे कपड़ों की खरीदारी करना मुझे याद है। मुझे तुम्हारी को-स्टार होने से अधिक पर्सनल असिस्टेंट की फीलिंग आती थी। तुमने मेरा नाम बदलकर प्रीतम सिंह कर दिया था और सबको ये यकीन भी हो गया था। इसके लिए मैंने अभी तक तुम्हें माफ नहीं किया है, लेकिन इससे यह तथ्य नहीं बदलता कि मैं तुम्हें सबसे अधिक प्यार करती हूं और इस फिल्म में तुम शानदार दिखे थे। प्रीति जिंटा का यह मैसेज बाॅबी देओल के लिए काफी मायने रखता है। बता दें कि बाॅबी देओल की हालिया रिलीज हुई वेबसीरीज आश्रम (Aashram) बहुत पसंद की गई। इससे पहले उन्होंने 83 में भी बेहतरीन काम किया था।

https://www.instagram.com/p/CKi1S_xBLf4/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X