इन दिनों बॉलीवुड में पुराने गानों का रीमिक्स बनाने का दौर चल रहा है, पर यह कम ही बार होता है कि रिमिक्स दर्शकों को पसंद आई हो. ऐसा ही कुछ “अंखियों से गोली मारे” गाने की रीमिक्स में देखा गया है. कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडणेकर स्टारर फिल्म “पति पत्नी और वो” का नया गाना गोविंदा और रवीनाटंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने “अंखियों से गोली मारे” का रीमिक्स वर्जन है. दर्शकों की बात करें तो दर्शकों को यह रीमिक्स खूब पसंद आ रहा है, जहां यह गाना यूट्यूब पर भी टॉपट्रेंड में है. इस गाने में भूमि, कार्तिक और अन्नया काफी दिलकश अंदाज में दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुए हैं.
एक तरफ दर्शक जहां इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं वहीं असल में यह गाना जिस पर फिल्माया जा चुका है उन्हें इस गाने का रीमिक्स कुछ खास पसंद नहीं आया. जहां आपको बता दें कि सीधे तौर पर गोविंदा ने इस रिमिक्स के बारे में कुछ नहीं कहा पर उनकी प्रतिक्रिया से यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें यह गाना पसंद नहीं आया है. बस गोविंदा इस बारे में बात कर के गाने को और पब्लिसिटी नहीं देना चाहते हैं. वही आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे की यह फिल्म “पति पत्नी और वो” 6 दिसंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में कार्तिक और भूमि पति पत्नी और अन्नया कार्तिक की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी.
https://youtu.be/MXJyphyj-ho
Bollywood
News & Gossips
गोविंदा को नहीं पसंद कि कोई और ‘अंखियों से गोली मारे’
- by filmynism
- November 25, 2019
- 0 Comments
- 166 Views