कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म “थलाइवी” का पहला लुक पोस्ट किया है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि कंगना रनौत कैसे हुबहु तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता की तरह दिख रही है. आपको बता दें कि कंगना की इस फिल्म का नाम हिंदी में ‘जया’ और तमिल मे‘थलाइवी’ भी रखा गया है. कंगना ने अपने इस लुक को शेयर करते हुए काफी खुशी जाहिर की और कैप्शन में लिखा कि” एक सुपरस्टार एक्ट्रेस एक क्रांतिकारी नायक और अब उनकी कहानी देखने का समय आ गया है”. आप कंगना को पहले लुक में देख सकते हैं कि कैसे वह ग्रीन कलर कीड्रेस में नजर आ रही है और विक्ट्रीपोज दे रही हैं.
26 जून 2020 को रिलीज होगी फिल्म
जयललिता पर बनी यह बायोपिक फिल्म “थलाइवी” अगले साल जून में रिलीज होगी. जहां फिल्म“थलाइवी” में तमिल सुपरस्टार और पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन की भूमिका में अरविंद स्वामी नजर आएंगे. जहां बता दें कि एमजीआर और जयललिता ने 28 हिट फिल्मों में एक साथ काम किया था. फिल्म का निर्देशन दक्षिण के जाने-माने डायरेक्टर ए एल विजय के द्वारा किया जा रहा है. वहीं इस फिल्म को विष्णुवर्धन इनदूरी और शैलेश आर द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है.
Bollywood
More
News & Gossips
कंगना के इस ‘अम्मा’ लुक को आप भी पहचान नहीं पाएंगे
- by filmynism
- November 24, 2019
- 0 Comments
- 150 Views