भोजपुरी सिनेमा के गायकी के सरताज और एक्शन किंग सुपरस्टार पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म पवन पुत्र होली पर पूरे भारत में प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के रिलीज की सारी तैयारियां ज़ोरों शोरों से शुरू है.
इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं। पवन सिंह के साथ इस फिल्म से नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लांच किया जा रहा है, वहीँ इस फिल्म में प्रियंका पंडित भी नज़र आने वाली हैं.
उल्लेखनीय है कि वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल बैनर के तले किया गया है. फ़िल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार निर्देशक फिरोज खान हैं.