29 साल बाद गुलजार की ‘लिबास’ में होंगी शबाना आजमी
Feature & Reviews

29 साल बाद गुलजार की ‘लिबास’ में होंगी शबाना आजमी

फिल्मकार गुलजार की फिल्म लिबास 29 साल बाद रिलीज होने जा रही है. “लिबास” की कहानी गुलज़ार की अपनी शॉर्ट स्टोरी सीमा पर आधारित है. फ़िल्म की कहानी एक थिएयर डायरेक्टर और उसकी पत्नी पर केंद्रित है. थिएयर डायरेक्टर के रोल में नसीरूद्दीन शाह और पत्नी के किरदार में शबाना आज़मी हैं. फिल्म में राज बब्बर, सुषमा सेठ, उत्पल दत्त, अन्नू कपूर की भी अहम भूमिका है.लिबास में दिवंगत आर.डी. बर्मन का संगीत है. वर्ष1988 में बनी यह फ़िल्म ज़ी क्लासिक द्वारा सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. फ़िल्म को विकास मोहन ने प्रोड्यूस किया था, जबकि उनके बेटे अमूल विकास मोहन और अंशुल विकास मोहन इसे रिलीज़ कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फ़िल्म इस साल के अंत तक रिलीज़ होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X