बाॅलीवुड की हिट मशीन (Hit Machine of Bollywood) कही जाने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने बचपन के दिनों में जागरण में गाया करती थीं। दोनों बहनें अपने भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ घूम-घूमकर जागरण में देवी मां के गीत गाया करते थे। आज वही नेहा बाॅलीवुड की शान बनी हुई है। सफलता की आलम यह है कि जो भी गाने नेहा गाती है, सुपरहिट हो जाती है। सोशल मीडिया पर सबसे सेंसेशनल बन चुकी नेहा कक्कड़ आज अपना 33वां जन्मदिन (Neha Kakkar Birthday) मना रही हैं।
नेहा कक्कड़़ (Neha Kakkar) को पहला बड़ा ब्रेक म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम (Pritam) ने दिया था। उन्हें सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल में गाने का अवसर मिला था। नेहा कक्कड़ का करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने 4 वर्ष की उम्र में ही गाना शुरू कर दिया था। अपनी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ के साथ वह दुर्गा मां के जगराते में गाना गाया करती थी। उन्हें जय माता दी गर्ल के नाम से जाना जाता था।
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने इंडियन आइडल में 2005 (Indian Idol 2005) में भाग लिया था। तब वह 16 वर्ष की थी और इसके लिए उन्हें बहुत सराहना मिली। हालांकि कम वोट मिलने के चलते उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा। इसके बाद उन्होंने साउथ म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया। उन्हें वहां कई फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीते। इसके बाद उन्हें काम मिलने लगा।
नेहा (Neha Kakkar) को असली ब्रेक सैफ अली खान की फिल्म कॉकटेल के गाने सेकंड हैंड जवानी के जरिये मिला। यह गाना काफी पसंद किया गया था फिर उन्होंने फिल्म क्वीन में लंदन ठुमक दा गब्बर इस बैक में आओ राजा, यारियां में सनी-सनी जैसे गाने र्गाए
नेहा कक्कड़ एकमात्र भारतीय गायिका है, जिन्हें यूट्यूब ने डायमंड अवार्ड दिया र्है इसके पीछे कारण यह है कि उनके यूट्यूब चैनल पर एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स र्है 2017 में नेहा ने तनिष्क बागची के रिमिक्स पर काम करना शुरू किया था। उन्होंने दिलबर, आंख मारे, ओ साकी-साकी, एक तो कम जिंदगानी जैसे कई गाने गाए हैं। सत्यमेव जयते फिल्म का गाना दिलबर पहला भारतीय गाना बना है, जो कि बिलबोर्ड यूट्यूब म्यूजिक चार्ट पर तीसरे नंबर पर पहुंचा है।
अपने जन्मदिन से एक दिन पहले नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई प्यारी-प्यारी फोटोज शेयर कर फैंस को अपने बर्थडे के बारे में बताया था। नेहा ने लिखा था ‘कल मेरा बर्थडे है’। इसके अगले फोटो पर लिखा है ‘मैं सच में एक्साइटेड हूं’।
