देसी क्वीन (Desi Queen) के नाम से मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) यूं तो स्टेज शो के लिए काफी मशहूर हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो घर में ही चटक मटक (Chatak Matak) हरियाणवी सॉन्ग पर पर लाजवाब डांस करती दिख रही हैं। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है, लोग शेयर करते जा रहे हैं।
बता दें कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इस वीडियो में नीला सूट पहने काफी सुंदर दिख रही हैं। इस वीडियो को एनिटाइम्स रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है और अब तक सपना के डांस वीडियो को कई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी ने अपने डांस से न केवल हरियाणा में बल्कि पूरे उत्तर भारत में जबरदस्त पहचान हासिल की है। सपना को देश के कोने-कोने से डांस परफॉर्मेंस के लिए ऑफर आते हैं। बिहार, यूपी से लेकर साउथ तक में सपना चैधरी की धूम है।
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने हरियाणा की ऑर्केस्ट्रा पार्टी के साथ शुरुआत की थी। धीरे-धीरे सपना चौधरी हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागिनी के कार्यक्रमों हिस्सा लेने लगीं और उनकी लोकप्रियता बढती ही गई। फिर सपना चौधरी बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) का भी हिस्सा बनीं और उनकी लोकप्रियता को चार चांद लग गए। सपना चौधरी ने हाल ही में अपने नए गाने का पोस्टर भी जारी किया था। उनके इस गाने के नाम लोरी है। बता दें कि सपना चौधरी सोशल मीडिया पर हमेशा किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती ही हैं। कभी अपने डांस को लेकर तो कभी किसी रिलेशनशिप को लेकर, पर हाल में उनका यह वीडियो वायरल हो गया है।